देवास में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री देवड़ा, सैनिकों के सम्मान में मंच से हुए नतमस्तक
Udaipur Kiran Hindi May 18, 2025 05:42 AM

भोपाल, 17 मई . उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शनिवार को देवास में निकली भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज लोगों में आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में की गई कायराना हरकत पर गुस्सा है. देश की जनता को सेना पर अटूट विश्वास है. देश के सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकल रही है. पहलगाम में जो कुछ हुआ उसका जवाब भारत के सैनिकों ने दिया. भारत के इन सैनिकों के सम्मान में हम नतमस्तक हैं. प्रणाम हैं उनके चरणों में.

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि 22 अप्रैल को जो हुआ वो पूरे देश की जनता ने देखा है. धर्म पूछ-पूछकर पहले बेटियों के सामने, पत्नी के सामने आतंकवादियों ने गोलियाँ चलाईं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारी तीनों सेनाओं को आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई की छूट दी. उन्होंने कहा कि धन्य है हमारी सेना. सेना के ऊपर गर्व करते हैं.

देवड़ा ने कहा कि भारत माँ के स्वाभिमान औऱ गौरव को बनाये रखने के लिये अगर एक एक नागरिक की भी जरूरत पड़ी देश के लिये राष्ट्र के लिये एक एक नागरिक राष्ट्र के लिये समर्पित हो जायेगा. राष्ट्र के लिये अपने प्राणों की आहुति भी देना पड़े तो देंगे.

तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.