रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म पर 21 से 31 तक चलेगा स्मृति अभियान: जिलाध्यक्ष
Udaipur Kiran Hindi May 18, 2025 05:42 AM

कानपुर, 17 मई . रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के अंतर्गत 21 से 31 मई तक पखवाड़ा चलाया जाएगा. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में कार्यकर्ताओं व आम जनमानस को अवगत कराया जाएगा. इस अभियान मे 20 मई को इंटर कॉलेजों में छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. 22 मई को जिला स्तर पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. 24 मई को घाट सज्जा व नदी आरती की जाएगी. 25 मई को रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. 30 मई को नगर निगम स्तर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन होगा. 31 मई को रानी अहिल्याबाई होलकर की जन्म त्रिशताब्दी श्रद्धांजलि समारोह होगा.प्रेस वार्ता में विधायक सुरेंद्र मैथानी नीलिमा कटियार, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,अभियान संयोजक आकाश शुक्ला,सह संयोजक शिवांग मिश्रा,सीमा एम बी ए, उपस्थिति थे.साथ ही अभियान में क्षेत्रीय संयोजक अरुण पाल,व जितेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित थे.

/ मो0 महमूद

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.