दो पल प्यार भरी बातें
रोमांस के अलावा प्यार भरी बातों की भी अपनी एक खास अहमियत होती है। इससे आप दोनों दिल से एक दूसरे के करीब आते हैं। रोज़ सुबह जैसे ही आंखें खुले तो अपनी पत्नी के साथ कुछ पल प्यार भरी बातें करें। यह बातचीत भले 5 मिनट की हो लेकिन इसे करना न भूलें। इससे पत्नी को यह एहसास होगा कि आप उससे सिर्फ शारीरिक सुख के लिए ही नहीं बल्कि दिल से प्यार करते हो। ऐसा होने पर पत्नी आप से सच्चा प्यार करने लगेगी और उसका कभी किसी और के साथ अफेयर नहीं चलेगा।
साथ में ब्रेकफास्ट
अक्सर यह देखा जाता है कि पति सुबह ऑफिस के लिए निकलता है और फिर सीधा रात को घर आता है। तब भी खाने पीने और अन्य चीजों के चलते वो पत्नी के साथ कुछ समय नहीं बिता पाता है। आपके जाने के बाद पत्नी भी अकेली रहती है। इसलिए यदि आप सुबह का ब्रेकफास्ट अपनी पत्नी के साथ करते हैं तो उसे बहुत खुशी होगी। दिनभर के लिए उसे एक एनर्जी मिल जाएगी। संडे या जिस दिन आपकी छुट्टी हो उस दिन आप खुद भी अपनी बीवी के लिए ब्रेकफास्ट तैयार कर सकते हैं। इससे उसे एहसास होगा कि आप उसकी बहुत केयर करते हैं। आप उसे घर में सिर्फ काम काज करने के लिए नहीं लाए हैं। यह चीज आप दोनों को एक दूसरे के बहुत करीब ला देगी। पत्नी की नज़र में आपकी इज्ज़त भी बढ़ जाएगी।
यदि आप रोज़ इन तीनों कामों को अपनी पत्नी के साथ करते हैं तो आपको अपनी मैरिड लाइफ में कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी।