पूरे मार्केट में इन 8 Smallcap Stocks की गूंज; जानिए क्यों सब इन्हीं की बात कर रहे हैं, कई तो PSU Share भी
et May 18, 2025 11:42 AM
नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को एक और कारोबारी हफ्ता समाप्त हो गया है। इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में मजबूत रैली देखने को मिली है। इस रैली के बीच में कुछ चुनिंदा स्मॉल कैप शेयर जैसे GRSE, कोचीन शिपयार्ड, अपार इंडस्ट्रीज, किर्लोस्कर ऑयल, ओरिएंट पेपर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से यह पूरे सप्ताह में निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए थे।आंकड़ों के मुताबिक ये सभी स्टॉक्स ने 33 फीसदी से लेकर के 57 फ़ीसदी तक का रिटर्न बना कर दिया है। खास बात इन सभी स्टॉक में निवेशकों ने हैवी वॉल्यूम के साथ खरीदारी की है। नेलकास्ट लिमिटेड शेयरपहली स्मॉल कैप शेयर नेलकास्ट कंपनी का है। जो इस हफ्ते 56.4 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है। शेयर का अंतिम बंद भाव 128.98 रुपए है। डायनेमिक केबल्स शेयरडायनेमिक केबल्स के शेयर में इस हफ्ते के दौरान इन्वेस्टर्स की अच्छी रुचि नजर आई है। जिसके चलते इस सप्ताह शेयर में 51 फ़ीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है। अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन शेयरअद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन शेयर ने पिछले एक सप्ताह में इन्वेस्टर्स को 40 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है। इस पूरे सप्ताह में कंपनी के शेयरों में पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिला था। जीआरएसई शेयरलिस्ट का अगला स्मॉलकैप शेयर जीआरएसई है। शिपिंग बिजनेस में शामिल इस कंपनी ने इस हफ्ते 38 फ़ीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। कोचीन शिपयार्ड शेयरपीएसयू कंपनी कोचीन शिपयार्ड इस हफ्ते निवेशकों की रडार पर सबसे अधिक रहने वाला स्टॉक बना हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक इस सप्ताह उन्होंने कुल 37 फ़ीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज शेयरइस हफ्ते ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज शेयर ने इन्वेस्टर को 35 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है कंपनी प्रमुख तौर पर टेक सेक्टर में अपना बिजनेस करती है। ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज शेयरओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज कंपनी ने इस हफ्ते इन्वेस्टर्स को 35 फ़ीसदी का मजबूत रिटर्न बना कर दिया है। eClerx Services शेयर eClerx Services शेयर में इस हफ्ते के दौरान निवेशको ने अपनी काफी अधिक रुचि दिखाई दी है। जिसके चलते पूरे हफ्ते शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। इस हफ्ते शेयर में 34 फ़ीसदी की तेजी देखी गई है। अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयरअपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस डिफेंस स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में इन्वेस्टर्स को 34 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। इस हफ्ते डिफेंस कैटेगरी में सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्टॉक में शामिल था। किर्लोस्कर ऑयल इंजंस शेयरअगला स्मॉल कैप शेयर किर्लोस्कर ऑयल इंजंस है। जो इस हफ्ते सबसे अधिक चर्चा में बना हुआ था पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 33% का मोटा रिटर्न दिया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.