ISRO News: 101वें उपग्रह ईओएस-09 की लॉन्चिंग विफल, सतीश धवन अंतरिक्ष से सुबह छोड़ा गया
sabkuchgyan May 18, 2025 12:26 PM

ISRO News: 101वें उपग्रह ईओएस-09 की लॉन्चिंग विफल, सतीश धवन अंतरिक्ष से सुबह छोड़ा गया

ISRO Launching Failed, (News), श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज अलसुबह अपना 101वां सैटेलाइट अर्थ आब्जर्वेटरी सैटेलाइट (ईओएस-09) लॉन्च किया, लेकिन लॉन्चिंग कामयाब नहीं हो सकी। आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह करीब छह बजे पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (पीएसएलवी-सी61) के जरिये ईओएस-09) लांचिंग की गई।

दूसरे चरण तक पीएसएलवी-सी61 का प्रदर्शन सामान्य रहा

प्रक्षेपण के आधे घंटे बाद एक्स पर एक पोस्ट में इसरो के अधिकारियों ने बताया कि आज 101वें प्रक्षेपण का प्रयास किया गया। दूसरे चरण तक पीएसएलवी-सी61 का प्रदर्शन सामान्य रहा लेकिन तीसरे  चरण में मिशन पूरा नहीं हो सका। इसरो प्रमुख वी नारायणन ने बताया कि तीसरे चरण में आब्जरवेशन की वजह से मिशन पूरा नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें : ISRO News: अंतरिक्ष डॉकिंग हासिल करने वाला चौथा देश बना भारत, पीएम ने दी बधाई

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.