रवीना की तरह ही उनकी बेटी राशा थडानी बेहद ग्लैमरस हैं। राशा थडानी ने भले ही अब तक सिर्फ एक फिल्म में ही काम किया हो, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अपने हॉट एंड ग्लैमर अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं।
सोशल मीडिया पर राशा थडानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी मां के हिट सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' पर सिजलिंग अंदाज में डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। राशा ने यह डांस परफॉरर्मेंस 'जी सिने अवॉर्ड्स 2025' के दौरान दी।
वीडियो में राशा येलो कलर की थाई हाई स्लिट साड़ी पहने डांस करते दिख रही हैं। राशा ने न सिर्फ अपनी मां के गाने को चुना बल्कि उनकी की तरह सेम लुक भी अपनाया। राशा का डांस देख हर किसी को रवीना की याद आ गई।
राशा का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये आगे चलकर बॉलीवुड की सुपरस्टार बनेंगी।' एक अन्य ने लिखा, 'सिर्फ उनकी बेटी ही ये रिक्रिएट कर सकती थीं।' एक और यूजर ने लिखा, 'मिनी रवीना ने कमाल कर दिया।'