(रेवाड़ी समाचार) रेवाड़ी। यादव कल्याण सभा ने गढ़ी बोलनी रोड पर स्थित श्री कृष्ण भवन में रविवार को एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 121 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। सभा के प्रवक्ता प्रोफेसर सतीश यादव ने बताया कि शिविर में डॉक्टर तरुण यादव, डॉक्टर प्रशांत यादव, डॉक्टर गौरव यादव, डॉ कंचन यादव, डॉ सुमन यादव और डॉ कोमल यादव जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। रोगियों को आवश्यक दवाइयां भी प्रदान की गईं। शिविर की सफलता में डॉ यशपाल यादव, जसवंत सिंह यादव, अमर सिंह, गोकल राम और बिक्रम का विशेष योगदान रहा।