इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गिल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में गिल ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुभमन गिल अब टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में कोहली से आगे निकल गए हैं।
गिल ने टी-20 क्रिकेट में 5000 रन 154 पारी में पूरा करने में सफलता हासिल की तो वहीं, कोहली ने टी-20 में 5000 रन 167 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे। बता दें कि भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। राहुल ने केवल 143 पारी में 5000 टी-20 रन पूरा करने का कमाल कर दिखाया था।
143 पारी - केएल राहुल
154 पारी - शुभमन गिल
167 पारी - विराट कोहली
173 पारी - सुरेश रैना
वहीं, ओवरऑल टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 132 पारी में इस कारनामें को टी20 में अंजाम दिया था।
pc- espncricinfo.com