पिस्ता से बनाएं अपने घर पर ही फेस पैक और रखे अपने चेहरे को खूबसूरत
sabkuchgyan May 19, 2025 03:25 PM

News Update :- आपने  पिस्ता के फायदे को  बहुत जगह पड़ा होगा  कि पिता हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है  लेकिन क्या आप जानते हैं  किस तो सिर्फ हमारे  सेहत के लिए ही नहीं  बल्कि हमारी त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें और जाने के पिस्ता हमारे त्वचा और बालों के लिए किस प्रकार फायदेमंद है

इसका उपयोग आपको ऐसा करना हैै कि सबसे पहले पिस्ता को बारीक बारीकी से पीस लें उसके बाद उसमें शहद मिलाएं और शेर उसमें गुलाब जल मिलाएं इस मिक्सचर को अच्छी तरह से मिलाएं  और फिर इसे अपने फेस पर  बहुत सावधानी से  हल्के हाथों से  लगाएं  सावधानी यह बरतनी है कि  इसे आंखों के नीचे  ना लगाएं  यह आपकी आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है  तो आंखों के नीचे  ना लगाते हुए इसको अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से  लगाएं 25-30 मिनट के बाद  इसे ठंडे पानी से धो ले इससे आपकी त्वचा  को बहुत  लाभ होगा  क्योंकि  शहद  जो आपकी त्वचा के लिए  एक मॉइस्चराइजर का काम करता है  जो आपकी रूखी और  खुरदरी स्किन को सॉफ्ट और बेदाग बनाती है नहीं पीता भी आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और  गुलाब जल भी  हमारी  त्वचा के लिए  बेहद ही फायदेमंद होता है

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.