Joke 1:
संता ने बहुत कठोर तपस्या की.
प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और बोले…
भगवान- मांगो वत्स क्या वरदान चाहिये?
संता- सिस्टम से चलिये प्रभु….पहले तपस्या भंग करने
के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ?
Joke 2:
एक लड़की स्कूटी लेकर सब्जी मंडी गयी.
लड़की- मुझे सारे सड़े-सड़े अमरुद दे दो
ठेलेवाला- सारे सड़े हुए
लड़की- हां सारे खराब अमरुद दे दो
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद एक पॉलीथिन में भर दिये..
लड़की- अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो और
साफ अमरुद में से एक किलो दे दो.
Moral- कौन कहता है कि लड़कियों के पास दिमाग नहीं होता!
Joke 3:
पत्नी सुबह-सुबह अपने पति से पूछती है…
पत्नी- टोस्ट पर शहद लगा दूं…खाओगे?
पति (स्टाइल मारते हुए)- नहीं..शहद मधुमक्खी के मुंह
से निकलता है और में किसी के मुंह से निकली हुई
चीज नहीं खाता..
पत्नी- ठीक है..तो फिर अंडा बना देती हूं!!
Joke 4:
एक पठान छिलके के साथ ही केला खा रहा था.
ये देखकर एक आदमी ने कहा…
आदमी- छिलका तो उतार लो
पठान- ओये! छिलने की कोई ज़रूरत नहीं,
हमको पता है इसके अंदर क्या है!
Joke 5:
एक बार यमराज नरक के दौरे पर निकले.
उन्होंने देखा कि एक कोने में बहुत सी औरतें और पुरूष
आपस में हंसी मज़ाक कर रहे थे.
उन्होंने यमदूत को बुला कर पूछा, “ये कौन लोग हैं
जो नरक में भी इतना इन्जॉय कर हैं?”
यमदूत ने कहा, “ये टीचर्स हैं, जहां जाते हैं एजेस्ट हो जाते हैं.
कहते हैं बिलकुल स्कूल जैसा माहौल है”