मुंबई। इस साल सितंबर में एशिया कप होने वाला है। इससे पहले ये खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप शायद न खेले। अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि बीसीसीआई ने एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम को न भेजने का मन बनाया है। जल्दी ही बीसीसीआई की तरफ से इसका एलान किया जाएगा। अखबार के मुताबिक बीसीसीआई ने जून में श्रीलंका में होने जा रही महिला इमर्जिंग एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुषों के एशिया कप में टीम न भेजने के बारे में एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी को जानकारी दे दी है।
अखबार के मुताबिक बीसीसीआई ने एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम को न भेजने का फैसला इस वजह से किया है, ताकि पाकिस्तान को क्रिकेट के क्षेत्र में भी अलग-थलग किया जा सके। बीसीसीआई के इस फैसले से एशिया कप के होने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हिस्सा लेना था। भारतीय क्रिकेट टीम के न जाने से एशिया कप के प्रसारण और विज्ञापन पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के मैच देखने ही सबसे ज्यादा दर्शक जुटते हैं और इससे विज्ञापन भी खासा आता है।
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुए भयानक आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान में तनातनी चल रही है। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया है। जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों सैन्य संघर्ष भी हुआ। पहलगाम हमले के बाद से ही देशभर में ये माहौल बना है कि भारत को पाकिस्तान की टीम के साथ क्रिकेट भी नहीं खेलना चाहिए। ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से एशिया कप के लिए टीम न भेजने का फैसला पाकिस्तान पर एक और बड़ी चोट की तरह होगी। बता दें कि अभी एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं।
The post appeared first on .