गुनाः चुनाव लडऩे के लिए थे 20 लाख, सरपंच ने ठेके पर दी पंचायत
Udaipur Kiran Hindi May 20, 2025 06:42 AM

गुना, 19 मई . जिले की करोंद पंचायत को ठेके पर लेने वाले पंच पर प्रकरण दर्ज किया गया है. सरपंच ने पंचायत का पूरा काम संभालने के लिए पंच को नियुक्त कर दिया था. इसका बाकायदा 100 रुपये के स्टाम्प पर एग्रीमेंट भी किया गया था. जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत गुना को यह शिकायत मिली थी कि करोंद पंचायत की सरपंच लक्ष्मीबाई ने अपनी सरपंची ठेके पर दे दी है. इस शिकायत की जनपद पंचायत ने जांच की. इसके बाद कायमी के लिए एक पत्र कैंट थाने को भेजा गया था. पत्र में कहा गया कि रणवीर सिंह कुशवाह द्वारा सरपंच के साथ सौ रुपए के स्टाम्प पर एग्रीमेंट किया गया. इसकी नोटरी भी की गई थी. रिपोर्ट में लगे शपथ पत्र से स्पष्ट है कि सरपंच लक्ष्मीबाई और रणवीर सिंह कुशवाह के बीच पंचायत के काम करने बदले में 20 लाख रुपये का एग्रीमेंट हुआ.

सहयोगी के रुप में कार्य करेंगे

एग्रीमेंट में साफ लिखा है कि सरपंच ने चुनाव लडऩे के लिए गांव के हेमराज सिंह धाकड़ से 20 लाख रुपए का कर्ज लिया था. इसके बदले उसे पति के दस्तखत वाले चेक दिए थे. एग्रीमेंट के बाद यह राशि हेमंत को लौटाने की जिम्मेदारी रणवीर सिंह पर थी. जनपद पंचायत गुना के समन्वयक सुनील कुमार खलको की शिकायत पर कैन्ट थाने में रणवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. सरपंच और पंच के बीच हुए एग्रीमेंट में लिखा था कि मैं लक्ष्मीबाई पति शंकर गोड़ ग्राम करोंद की सरपंच हूं. ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की जानकारी न होने के कारण मैं रणवीर सिंह कुशवाह पुत्र नारायण सिंह कुशवाह निवासी ग्राम करोंद को अपना सरपंच प्रतिनिधि नियुक्त कर रही हूं. वे पंचायत के कामों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे. ग्राम पंचायत के चुनाव में मेरे और मेरे पति ने हेमराज सिंह पुत्र कल्याण सिंह धाकड से अपना काम करने और चुनाव लडऩे के लिए 20 लाख रुपए नगद लिए है. रुपए लेने के एवज में गारंटी के तौर पर मेरे और मेरे पति के बैंक खाते के चेक देकर 20 लाख रुपए लिए हैं. मेरी लिखा- पढ़ी एवं मेरे और मेरे पति के खाते के चेक हेमराज सिंह धाकड़ से प्राप्त कर गारंटी की तौर पर रणवीर सिंह कुशवाह के पास रहेंगे. मुझे अलग से 20 लाख रुपए हेमराज सिंह धाकड़ को देने की कोई आवश्यकता नहीं है. पूरी राशि वापस करने की जिम्मेदारी रणवीर सिंह कुशवाह की होगी.

पंच रणवीर ने लिखा पूरी राशि लौटाने की जिम्मेदारी मेरी होगी

एग्रीमेंट के दूसरे पक्ष रणवीर सिंह कुशवाह ने शपथ पत्र में लिखा कि पूरी राशि लौटाने की जिम्मेदारी मेरी होगी. ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की टीएस (टेक्निकल सैंक्शन) की लागत राशि का 5 फीसदी निर्माण कार्य पूरा होने पर सरपंच लक्ष्मीबाई को दिया जाएगा. निर्माण कार्य अगर किसी वजह से रुकता है, तो इसकी जिम्मेदारी रणवीर सिंह कुशवाह की होगी. कार्यों को सुचारु रूप से चलने के लिए सरपंच पूरी मदद करेंगी. निर्माण कार्यों की सीसी जारी करवा कर रणवीर सिंह फाइल को पंचायत में जमा करेंगे.

एग्रीमेंट नवंबर 2022 में हुआ, कायमी 17 मई 2025 को दर्ज हुई

28 नवंबर 2022 को हुए एग्रीमेंट की बाकायदा नोटरी भी कराई गई. एग्रीमेंट में दो लोगों को गवाह बनाया गया है. अप्रैल 2025 में जनपद पंचायत को शिकायत मिली थी. इसके बाद जनपद पंचायत ने इसकी जांच की. सरपंच के बयान रिकॉर्ड किए गए. साथ ही अन्य लोगों के भी बयान हुए. जांच के बाद जनपद पंचायत ने रिपोर्ट सीईओ जिला पंचायत को भेजी . 9 मई को जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत को पत्र जारी कर कायमी के निर्देश दिए. 13 मई को जनपद पंचायत ने कैंट थाना प्रभारी को कायमी करने के लिए पत्र लिखा. इसके बाद थाने में कायमी की गई.

—————

/ अभिषेक शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.