राजगढ़,19 मई . देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा स्थित खुजनेर थानाप्रभारी शिवचरण यादव के सूने घर से अज्ञात बदमाश रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात सोने-चांदी के गहने और जरुरी कागजात चोरी कर ले गए. अज्ञात बदमाश ताला तोड़ते हुए थाना प्रभारी के घर के आगे लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गए. पुलिस ने सोमवार को मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार खुजनेर थानाप्रभारी शिवचरण यादव का परिवार मुल्तानपुरा स्थित सिद्वेश्वरी काॅलोनी में रहता है, थानाप्रभारी की सास की तेरहवी का कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए रविवार को उनका बेटा शुभम यादव और बहू घर पर ताला लगाकर गए थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर अल्मारी से एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक अंगूठी, एक बाली, 250 ग्राम बजनी चांदी की पायजेब और बिछुड़ी चोरी कर ले गए. थानाप्रभारी के बेटे शुभम ने तीन तौला बजनी सोने के गहने, 250 ग्राम चांदी की चोरी की रिपोर्ट कराई है. सोमवार को की गई पड़ताल के दौरान पचोर के पानिया गांव के चैकीदार को दस्तावेजों से भरा हुआ थैला मिला है. थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी का कहना है कि थानाप्रभारी के घर से चोरी किए गए दस्तावेज पानियां गांव के चैकीदार को मिले है. सीसीटीव्ही. केमरे में कैद चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
—————
/ मनोज पाठक