राजगढ़ःनाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित सीहोर से गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi May 20, 2025 06:42 AM

राजगढ़, 19 मई . नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले जीजा के घर आई नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपित को सीहोर जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया.

थानाप्रभारी एसएस.चौहान ने सोमवार को बताया कि 17 मई को नाबालिग किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बीते रोज उसके बेटे की नाबालिग साली को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीहोर में दबिश देकर रामराज(21)पुत्र नारायणसिंह वर्मा निवासी पाड़लीमहाराजा को पकड़ा और उसके कब्जे से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धारा 87, 64(2) बीएनएस, 3/4, 5 एल/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत इजाफा कर अदालत में पेश किया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी एसएस.चैहान, एसआई अभयसिंह, प्रआर.केशवसिंह, दीपक यादव, आर.राघवेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

—————

/ मनोज पाठक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.