MP में मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी मिले तो ठेका तुरंत करें रद्द, कैलाश विजयवर्गीय ने दिए आदेश
Webdunia Hindi May 21, 2025 05:42 AM

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी है तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाए। विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना में यात्रियों के टिकट काटने की प्रणाली से जुड़ा ठेका तुर्किये की एक कंपनी के पास है। हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर यह कंपनी तुर्किये की है तो हमें ऐसी कंपनी से काम नहीं कराना चाहिए।
ALSO READ:
उन्होंने संबंधित कंपनी के नाम का उल्लेख किए बगैर कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है। अगर हमने अधिकारियों से कहा है कि यह कंपनी वाकई तुर्किये की है तो उससे काम वापस लिया जाए और उसका ठेका निरस्त किया जाए।
ALSO READ:
विजयवर्गीय ने पाकिस्तान और तुर्किये का नाम लिए बगैर कहा कि भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले मुल्क का साथ देने वाले देश को माफ नहीं किया जाना चाहिए। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के बाद तुर्किये ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को समर्थन दिया था। इस बात को लेकर भारतीय नागरिकों में तुर्किये के खिलाफ खासी नाराजगी है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma