Jo Biden Suffring From Prostate Cancer : 82 वर्षीय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन एग्रेसिव प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं. उनके ऑफिस ने इस बात की पुष्टि की है. कार्यालय की तरफ से बताया गया कि कि प्रोस्टेट कैंसर जो बाइडेन के शरीर की हड्डी तक फैल चुका है. ऐसे में इसे लेकर सर्तक रहने की जरूरत है. आज डॉ. रमन नारंग ( सीनियर कंसलटेंट – मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट , एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल सोनीपत) से जानेंगे कि आखिर ये बीमारी जल्दी पकड़ में क्यों नहीं आती है.
डॉ. रमन नारंग ने बताया कि प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों की रिप्रोडक्टिव ग्लैंड प्रोस्टेट में होने वाला कैंसर है. यह ग्लैंड यूरिनरी ब्लैडर के पास स्थित होती है और सीमेन के निर्माण में मदद करती है. जब इस ग्लैंड में असामान्य सेल्स बढ़ने लगते हैं और एक गांठ का रूप ले लेती हैं, तो उसे प्रोस्टेट कैंसर कहा जाता है.
प्रोस्टेट कैंसर की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसके लक्षण शुरुआत में बहुत हल्के होते हैं या फिर होते ही नहीं. इसी कारण यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर में फैलता रहता है और तब पता चलता है जब यह काफी बढ़ चूका होता है. कई बार इसे उम्र से जुड़ी सामान्य परेशानी समझ कर नजरअंदाज कर दिया जाता है.
लक्षण-
अगर 50 साल से ऊपर के पुरुषों को ये लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है
प्रिवेंशन टिप्स-