तारो की तरह सड़को पर मटकेगी Honda की लक्ज़री कार, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन चारपहिया वाहन बाजार में हौंडा कम्पनी ने अपनी पहली मिड-साइज SUV Elevate का निर्माण बड़े ही जोरो शोरो से कर रही है। बता दे की कमपनी ने इसकी बुकिंग लांच से पहले ही शुरू कर दी है। इसको भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन के दौरान सितंबर में लांच किया जाएगा। होंडा प्रेमियों को को मिड-साइज एसयूवी से बहुत ज्यादा उम्मीदें भी है क्योंकि यह भारत में ब्रांड की एकमात्र एसयूवी होगी। आइये जानते है इसके बारे में जानकारी।
Maruti की इस धांसू MPV के आगे Innova भी पानी कम चाय, क्वालिटी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ कीमत बेहद कम
Honda Elevate के जबरदस्त पॉवरट्रेन की बात करे तो आपको इस धाकड़ कार में जबरदस्त खिचाई के लिए 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 121 PS का की शक्ति और 145.1 न्यूटन मिटेर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और एक एडवांस्ड सीवीटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है।
Honda Elevate के माइलेज के बारे में बात करे तो आपको इस धाकड़ कार में दो इंजिन वेरिएंट के साथ देखने को मिलती है। जिसके Petrol MT वेरिएंट का माइलेज 15.31 किमी प्रति लीटर और इसके Petrol CVT वर्जन का माइलेज 16.92 किमी प्रति लीटर होने का दावा किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये एआरएआई-प्रमाणित माइलेज आंकड़े हैं।
Honda Elevate के शानदार फीचर्स के बारे में बात करे तो आपको इस धाकड़ कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का एचडी कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम को वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन टेक्नोलॉजी मिलती है। साथ ही इसमें आपको जियो-फेंसिंग, इमरजेंसी असिस्टेंस जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Honda Elevate का डाइमेंशन की बात करे तो search होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। search होंडा साइज के इन आंकड़ों के साथ दावा करती है कि एसयूवी केबिन के अंदर पर्याप्त जगह और आराम देती है और सड़क पर इसकी दमदार मौजूदगी है।