PFC के Q4 रिज़ल्ट जारी; प्रॉफिट 10% से बढ़कर 8358 करोड़ हुआ, डिविडेंड भी देगी कंपनी, गुरुवार को उछलेगा भाव?
et May 22, 2025 08:42 AM

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े हुए बड़े प्रोजेक्ट को फाइनेंशियल उधार देने वाली मशहूर कंपनी पीएफसी बुधवार के दिन एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल,सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन अर्थात पीएफसी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 10.6 फ़ीसदी से बढ़कर के 8358 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। पीएफसी डिविडेंड 2025पीएफसी कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को 2.05 रूपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए आगामी 13 जून 2025 दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया गया है। गुरुवार को बढ़ेगा शेयर?संभवतः बढ़िया क्वार्टर रिजल्ट और डिविडेंड ऐलान जैसी पॉजिटिव खबर का असर गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में कंपनी के शेयरों का नजर आ सकता है। कब मिलेगा डिविडेंड कंपनी ने जानकारी दी है कि आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी अपने निवेशकों के सामने इस डिविडेंड के प्रस्ताव को पेश करेगी निवेशकों से प्रस्ताव पर अप्रूवल मिल जाने के बाद उन्हें अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। टोटल रेवेन्यूमार्च क्वार्टर में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि इस बार के मार्च क्वार्टर में उनका टोटल रेवेन्यू 29265.03 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले 24141 करोड़ रुपए के लेवल पर था। नेट इंटरेस्ट इनकमपावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बताया कि मार्च क्वार्टर में उनका नेट इंटरेस्ट इनकम 28676 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 23891 करोड़ रुपए के लेवल पर था। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का मार्च क्वार्टर के दौरान संपत्ति अभी मजबूत नजर आई है आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने एसेट क्वालिटी मैट्रिक्स के मोर्चे पर ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट रेशों गिर करके 1.94 फीसदी पर आ गया है जबकि नेट एनपीए रेशों फिसल करके 0.39 फ़ीसदी पर आ गई है।पीएफसी कंपनी का मार्केट कैप 136195 करोड़ रुपए का है। कंपनी का शेयर बुधवार के दिन 1.59 फ़ीसदी की तेजी के साथ 412 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)