'भाभी से शादी नहीं करूंगा.', भैया की पत्नी से बनाता रहा संबंध, शादी करवा दी तो फूट-फूटकर रोने लगा लगा देवर
Newshimachali Hindi May 22, 2025 11:42 AM

बिहार के आरा में देवर को भाभी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो गांव वालों ने उनके परिवार को बता दिया. गांव में पंचायत बैठी. बैठक में फैसला लिया गया कि देवर-भाभी की शादी करवा दी जाए.

यह सुनकर देवर फूट-फूट कर रोने लगा. बोला- मुझे नहीं करनी भाभी से शादी. लेकिन उसकी किसी ने भी नहीं सुनी. फिर गांव के ही शिव मंदिर में विधि विधान के साथ दोनों की शादी करवा दी गई.

मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है. चंदा गांव के 24 वर्षीय दिलीप कुमार का चरपोखरी थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय रानी से ढाई साल से अफेयर चल रहा था. रानी की शादी प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी 2022 को हुई थी. इसमें वो भी शामिल हुआ था. यही नहीं, उसने शादी में डांस भी किया था.

शादी के बाद रानी अपने ससुराल रहने लगी थी. दिलीप (प्रेमी) भी अपने ननिहाल डीलिया लख में बचपन से रहता था. रानी का पति सोनू और प्रेमी दिलीप दोनों ही बचपन से एक ही साथ रहते थे. 4 महीने तक सब कुछ ठीक चल रहा था. दिलीप भी उनके घर आता-जाता रहता था. इसी बीच दिलीप और रानी की नजदीकियां बढ़ने लगीं. दिलीप ने अपनी भाभी के पास ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया.

पति ने दोनें को रंगेहाथों पकड़ा

जब भी घर पर पति सोनू नहीं रहता था, तब रानी दिलीप को अपने पास बुला लेती थी. दोनों के मिलने का सिलसिला 2 महीने तक चलता रहा. इसी बीच इन दोनों की आशिकी की भनक रानी के पति सोनू को लगी. 6 महीने पहले रानी और दिलीप को उसके पति सोनू ने रंगे हाथ पकड़कर लिया. दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई. इसके बाद रानी अपने मायके कोयल गांव आ गई.

इसके बाद भी दिलीप उसके मायके कोयल गांव चोरीछिपे मिलने आया करता था. रानी जब-जब दिलीप से शादी की बात करती तो वो टाल देता. इसी बीच मंगलवार को प्रेमिका रानी के बुलाने पर एक बार फिर अपने दोस्त के साथ मिलने के लिए उसके घर पहुंचा. दोनों एक कमरे में चोरी-छिपे मिल रहे थे. ग्रामीणों को प्रेमी की आने की भनक मिली. बिना देर किए लाठी-डंडे लेकर लड़की के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया. ग्रामीणों ने प्रेमी दिलीप को धर-दबोचा और हंगामा शुरू कर दिया.

पति बोला- रानी मेरे भाई के साथ रहे

पकड़े जाने पर प्रेमी शादी से इनकार कर रहा था. उसका कहना था कि लड़की को तलाक नहीं मिला है तो मैं कैसे शादी कर लूं. इधर, रानी के पति सोनू का कहना था कि मैं इस लड़की को नहीं रखूंगा, अगर दिलीप से शादी करना चाहती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. जहां भी तुम्हें खुशी मिलती है तुम वहां रहो. रानी अपने प्रेमी दिलीप के साथ के साथ रहना चाहती थी. इसके बाद कोयल गांव के ही शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई. उसे प्रेमी के घर ससुराल भी विदा कर दिया गया. शादी के दौरान पंचायत की तरफ से एक रजामंदी का लेटर भी सौंपा गया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.