क्रैश मार्केट में इस छोटी कंपनी के स्टॉक ने मचाया गदर; आज 13% की तेजी, Q4 में मुनाफा 244% से बढ़ा, निवेश करेंगे?
et May 23, 2025 02:42 AM
नई दिल्ली: गुरुवार के दिन सेंसेक्स इंडेक्स 1000 पॉइंट की गिरावट के साथ ट्रेड कर रही वहीं निफ्टी इंडेक्स 300 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24550 के नीचे फिसल गया है। इस गिरावट के बीच में स्मॉलकैप वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है। आज सुबह के सत्र में शेयर 13% की तेजी के साथ ट्रेड किए है। हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयर में की प्रॉफिट बुकिंग भी हुई है। जिसके चलते दोपहर के 2:32 बजे पर वीआरएल लॉजिस्टिक्स शेयर 6 फ़ीसदी की तेजी के साथ 594 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। बुधवार को शेयर 559 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। 1 महीने में 21% रिटर्नशेयर ने पिछले एक हफ्ते में 14% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 21% रिटर्न और पिछले 3 महीने में 25 फ़ीसदी का भारी मुनाफा बना कर दिया है। वीआरएल लॉजिस्टिक्स कंपनी वेयरहाउसिंग और सप्लाई चेन इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेस में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप 5198 करोड़ रुपए है। प्रॉफिट में 244% की तेजीवीआरएल लॉजिस्टिक्स शेयर में यह तूफानी तेजी मार्च क्वार्टर में कंपनी के मुनाफे में आए 244.7 फ़ीसदी की सालाना तेजी के बाद देखने को मिली है। जिस वजह से कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर में 74.25 करोड़ रुपए हो गया है। जो पिछले वर्ष के मार्च क्वार्टर में 21.54 करोड़ पर था। वीआरएल लॉजिस्टिक्स का रेवेन्यू इस बार के मार्च क्वार्टर में 768 करोड़ रुपए से बढ़कर के 809 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट पहुंच गया है। जो सालाना आधार पर 5.3 फ़ीसदी की बढ़त को दिखा रहा है। Ebitda 77.2% बढ़ाइस बार के मार्च क्वार्टर में ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन को हटाने के बाद कंपनी की कमाई यानी की Ebitda सालाना दर पर 77.2% से बढ़कर के 186.6 करोड़ रुपए हो गया है जो 1 साल पहले की चौथी तिमाही में 105.33 करोड़ रुपए पर था। एक ट्रक से शुरू किया था बिजनेसवीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (VRL Logistics Limited) एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी 1976 से बाजार में मौजूद है। कंपनी माल परिवहन, यात्री परिवहन, कूरियर सर्विस प्रोवाइड करती है। बताया जाता है कि यह कंपनी अपने लॉजिस्टिक्स बिजनेस को एक ट्रक से शुरू किया था आज कंपनी के पास 6177 से अधिक वाहन है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.