ट्रंप ने ऐपल को चेतावनी दी है कि वह अमेरिका में ही iPhone बनाए
Rahul Mishra (CEO) May 23, 2025 08:25 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल को चेतावनी दी है कि वह अमेरिका में ही iPhone बनाए. अगर भारत या किसी और देश में बनाए तो अमेरिका में बिकने वाले फोन्स पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा देंगे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि जो iPhones अमेरिका में बिकेंगे, उन्हें भारत या किसी और देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही बनाया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो Apple कंपनी को अमेरिका में अपने हर iPhone पर कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ देना पड़ेगा. ट्रंप यह बात खुद ऐपल के CEO टिम कुक से पहले भी कह चुके हैं, और अब फिर से इसे ज़ोर देकर सार्वजनिक तौर पर दोहराया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.