राजगढ़ः रातरानी पुष्प व आम्रपात्र से बाबा खाटू श्यामजी का विशेष श्रंगार, भक्तजनों ने लिया दर्शनलाभ
Udaipur Kiran Hindi May 24, 2025 03:42 AM

राजगढ़, 23 मई . हाइवे स्थित ग्राम अरनिया के समीप नवनिर्मित मंदिर में अपरा एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को बाबा खाटूश्यामजी का पीतांबरी, गुलाब, रातरानी पुष्पों व आम्रपात्र से विशेष श्रंगार किया गया, साथ ही मंदिर प्रबंधन के द्वारा मंदिर परिसर को आर्कषक सजाया गया. सुबह की आरती के साथ ही भक्तजनों का आना शुरु हुआ जो संध्या आरती तक जारी रहा. बाबा के दर्शन करने के लिए आसपास के गांव सहित जिलेभर से बड़ी तादार में लोग पहुंचे.

ब्यावरा स्थित काली माता मंदिर से खाटू श्यामजी मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तजन निशान लेकर मंदिर पहुंचे. मंदिर में एकादशी पर परंपरागत रुप से विशेष श्रंगार और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. उच्चतम तापमान के बाद भी भक्तजनों की आस्था में कोई कमी नही आई. अपरा एकादशी, जिसे अचला एकादशी भी कहा जाता है, यह व्रत विशेष रुप से ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है, इस दिन भगवान विष्णू की पूजा, उपवास, भजन-कीर्तन का विशेष महत्व है.

—————

/ मनोज पाठक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.