Ertiga के पुर्जे ढीले कर देंगी Mahindra की धांसू गाड़ी, बाहुबली इंजन के साथ क्वालिटी फीचर्स – पढ़ें
sabkuchgyan May 24, 2025 01:25 PM

Ertiga के पुर्जे ढीले कर देंगी Mahindra की धांसू गाड़ी, बाहुबली इंजन के साथ क्वालिटी फीचर्स Mahindra मोटर्स अपनी सबसे लोकप्रिय गाड़ी Mahindra Bolero के लिए सालो से जानी जाती है लोग महिंद्रा की इस गाड़ी को खूब पसंद करते है इसकी वजह यह भी है की यह गाड़ी काफी मजबूत और दमदार इंजन वाली शानदार गाडी है। यह गाडी अब नए अवतार में जल्द ही लांच हो सकती है। इस New Mahindra Bolero में एडवांस फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन दिया जा सकता है। आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में।

2 लाख देकर घर लाये Hyundai की झकनक कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन

New Mahindra Bolero फीचर्स

New Mahindra Bolero में कई सारे फीचर्स शामिल किये जायेंगे। इस गाड़ी मे डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, पावर स्टीयरिंग, दो एयरबैग, म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एसी और पावर विंडो ,पॉवर स्टेरिंगम, जैसे एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स शामिल किये जा सकते है।

New Mahindra Bolero इंजन और माइलेज

New Mahindra Bolero में आपको 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन 74.96 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। कार रियर व्हील ड्राइव ऑप्‍शन के साथ ही आपको मिलती है और ग्राहक इस गाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद करते है। माइलेज की बात करे तो एक लीटर डीजल में करीब 16 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

New Mahindra Bolero की क्या होगी कीमत

New Mahindra Bolero के बेस मॉडल की कीमत 9.90 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 10.91 लाख रुपये एक्स शोरूम देखने को मिल सकती है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.