कोलकाता पुलिस की नोटिस पर अमित मालवीय का सवाल — बोले, बंगाल की जनता को बताएं किस कानून का उल्लंघन हुआ
Udaipur Kiran Hindi May 24, 2025 06:42 PM

कोलकाता, 24 मई .

भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) को भेजे गए नोटिस को लेकर सवाल उठाए हैं. यह नोटिस उनके एक पुराने पोस्ट को लेकर भेजा गया था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच कथित सत्ता संघर्ष का उल्लेख किया था.

अमित मालवीय ने शुक्रवार देर शाम को एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “मुझे एक्स की ओर से जानकारी मिली है कि कोलकाता पुलिस ने मेरे एक पोस्ट को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी कानून (आईटी एक्ट) के उल्लंघन का हवाला देते हुए एक नोटिस भेजा है. लेकिन क्या ऐसा नहीं होना चाहिए कि जनता को यह बताया जाए कि आखिर कौन सा प्रावधान उल्लंघन में आया है?”

मालवीय ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा को सलाह दी कि वे ऐसे मामलों की बजाय अपनी फोर्स को ज़्यादा महत्वपूर्ण और प्रोडक्टिव कार्यों में लगाएं.

दरअसल आठ मई को किए गए अपने पोस्ट में अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी को ‘भाइपो’ और ‘खोकाबाबु’ कहकर संबोधित किया था. उन्होंने लिखा था, “एक तरफ ममता, दूसरी ओर भाइपो, सत्ता का संघर्ष असली है! लेकिन इसकी कीमत कौन चुका रहा है? बंगाल की आम जनता.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि अभिषेक बनर्जी राज्य के तमाम बड़े घोटालों से जुड़े हुए हैं और 2026 में जनता उन्हें जवाब देगी.

अपने बयान में मालवीय ने आगे लिखा है, “बंगाल अब तक बहुत सह चुका है. 2026 में बंगाल उठेगा और ‘पिशी-भाइपो’ की सत्ता लोलुपता की साजिश को नाकाम कर देगा.

/ ओम पराशर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.