जयपुर, 24 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ जहां दिल्ली ने आईपीएल के इस सीजन को अलविदा कहा, वहीं पंजाब को इस हार से उसके प्लेऑफ में शीर्ष स्थान पर काबिज होने के सपने को धक्का लगा है.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 6 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद जोश इंगलिस और प्रभसिमरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई. इस पार्टनरशिप को विपरज निगम ने तोड़ा. उन्होंने इंगलिस (32) और प्रभसिमरन (28) दोनों को आउट किया. पंजाब का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा. कप्तान श्रेयस एक छोर पर डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला. अय्यर 34 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 206 तक पहुंचाया.
दिल्ली की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. जबकि विपरज निगम और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली. एक विकेट मुकेश कुमार के खाते में गया.
207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान फाफ डुप्लेसिस और केएल राहुल ने सधी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई. राहुल 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके तुरंत बाद डुप्लेसिस भी 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि आईपीएल में डेब्यू कर रहे सेदिकुल्लाह अटल े 16 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 22 रन की पारी खेली. फिर समीर रिजवी ने करुण नायर के साथ मिलकर 62 रन जोड़े और टीम को जीत की दहलीज की ओर ले गए. हालांकि नायर अर्धशतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. दिल्ली को आखिर के दो ओवर में 22 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह को 18 रन जड़कर स्टब्स और रिजवी ने जीत को और आसान कर दिया. आखिरी ओवर करने आए स्टोइनिस की तीन गेंदों पर ही 9 रन बनाकर दिल्ली ने जीत दर्ज की. समीर रिजवी 25 गेंदों में 58 रन बनाकर और स्टब्स 14 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे.
पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने दो विकेट अपने नाम किए. जबकि मार्को यानसेन और प्रवीण दुबे को एक-एक सफलात मिली.
—————
/ आकाश कुमार राय