- केरल में 8 दिन पहले पहुंचा मानसून, राज्य के कई जिलों में अलर्ट
Today Weather Updates, (News), नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में कल रात भारी बारिश हुई तो कई जगह तेज आंधी-तूफान के साथ मध्यम बारिश हुई। हवाओं की रफ्तार इतनी थी कि कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को मूसलाधार बारिश हुई और साथ में तेज आंधी चली, जिससे पेड़ गिर गए और बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिल्ली-एनसीआर में अब भी बारिश व आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है।
गोवा, कोंकण व महाराष्ट्र में 7 दिन तक भारी वर्षा का अनुमान
महाराष्ट्र के कई इलाकोें में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। गोवा, कोंकण व महाराष्ट्र में अगले 7 दिन तक भारी वर्षा होने का अनुमान है। आईएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें कि केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून ने आठ दिन पहले शनिवार को दस्तक दे दी है और वहां झमाझम बारिश हुई है। अब भी राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिन तक रेड और आॅरेंज अलर्ट जारी है।
ये भी पढ़ें : Monsoon-2025: केरल पहुंचा मानसून, 16 साल में सबसे जल्दी हुआ आगमन