दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, जदयू नेता नीरज कुमार बोले- यह गर्व की बात
Indias News Hindi May 25, 2025 04:42 PM

पटना, 25 मई . भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर जदयू की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे भारतीयों के लिए गर्व का दिन बताया.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने से बात करते हुए कहा, “नीति आयोग की बैठक और देश के आंकड़ों के आधार पर वैश्विक स्तर पर विश्लेषण किया जाता है. भारत, जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है. देश ने आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटते हुए अर्थव्यवस्था के मामले में बड़ी छलांग लगाई है और इसके लिए पीएम मोदी और देशवासी बधाई के पात्र हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “गठबंधन इस देश की राजनीतिक जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं. इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से चलाएं, ताकि आम लोगों को सीधा लाभ मिल सके. मुझे लगता है कि इस दिशा में एक सार्थक पहल होगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.”

नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुब्रह्मण्यम ने कहा, “आज भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था है. यह मेरा डेटा नहीं, बल्कि आईएमएफ का डेटा है. भारत अब जापान से भी बड़ी अर्थव्यवस्था है.”

उन्होंने आगे बताया, “केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे आगे हैं. अगर हम अपनी योजनाओं और सोच पर कायम रहे, तो अगले 2 से 3 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”

एफएम/केआर

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.