मुकुल देव को लेकर पूजा भट्ट ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, राहुल देव ने जाताया आभार
Indias News Hindi May 25, 2025 04:42 PM

मुंबई, 25 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने दिवंगत अभिनेता मुकुल देव को याद करते हुए उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और दिल छू लेने वाला नोट लिखा. उनके इस पोस्ट पर मुकुल देव के भाई व एक्टर राहुल देव ने आभार जताया.

पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर मुकुल देव की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह हर तरह की बंदिशों से ऊपर उठकर जीते थे, चाहे वो समाज की हों या खुद की हों. उनके लिए सबसे जरूरी चीज थी आजादी और सच्चाई से जीना. वे ऐसे इंसान थे जो जिंदगी की बहुत सीधी-सादी लेकिन गहरी बातें करते थे. उनका मानना था कि आजादी इंसान की असली पहचान है, और जो भी चीज उस आजादी के रास्ते में आए, उसे हटा देना चाहिए.

पूजा ने कैप्शन में लिखा, “मुकुल बहुत सीधी-साधी बातें करते थे, जैसे कि एक पक्षी का उड़ना बिल्कुल सही है, वैसे ही इंसान के लिए आजाद होना भी उसकी असली पहचान है. और अगर कोई चीज उस आज़ादी के रास्ते में आए, चाहे वो कोई परंपरा हो, अंधविश्वास हो या किसी भी तरह की बंदिशें, तो उसे हटा देना चाहिए.”

मुकुल देव को याद करते हुए पूजा भट्ट ने अमेरिकी लेखक रिचर्ड डेविड बाख की किताब जोनाथन लिविंगस्टन सीगल की कुछ लाइन्स का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, “भीड़ से एक आवाज आई, अगर आजादी के रास्ते में समाज के नियम या कानून हों, तो क्या उन्हें भी हटा देना चाहिए?, इसका जवाब था- ‘सिर्फ वही नियम सही हैं जो इंसान को आजादी की ओर ले जाएं. बाकी सब गलत हैं.’”

उन्होंने आगे लिखा, “ज्यादातर पक्षियों के लिए उड़ने से ज्यादा जरूरी होता है खाना ढूंढना. लेकिन इस खास पक्षी के लिए खाना नहीं, उड़ना सबसे जरूरी था.”

पूजा भट्ट के इस पोस्ट पर मुकुल देव के भाई राहुल देव ने कमेंट में लिखा- ‘ग्रेटफुल’

मुकुल देव को ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाना जाता था. उन्होंने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मुकुल देव के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

पीके/केआर

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.