शाहदरा के राम नगर में गोदाम में आग, दो की मौत, चार झुलसे
Udaipur Kiran Hindi May 25, 2025 06:42 PM

नई दिल्ली, 25 मई . शाहदरा जिले के राम नगर इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए. यह घटना सुबह 6:40 बजे पीसीआर कॉल के जरिए दर्ज हुई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं.

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार घटना 2829, मोटीराम रोड, राम नगर, शाहदरा स्थित एक टिन शेड वाले गोदाम में हुई. जिसका इस्तेमाल गन्ने के रस की मशीनें रखने, ई-रिक्शा चार्जिंग और पार्किंग के लिए किया जा रहा था. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

इस हादसे में घायल हुए चार लोगों की पहचान हरिशंकर (19), रिंकू (18), मुकेश (22), और विपिन (19) के रूप में हुई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ब्रिजेश (19) और मनीराम (18) की मौके पर ही मौत हो गई. सभी पीड़ित मूल रूप से मध्य प्रदेश और उप्र के रहने वाले थे और ई-रिक्शा के माध्यम से गन्ने का रस बेचने का काम करते थे.

पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और गोदाम के प्रभारी विनोद राठौर को हिरासत में ले लिया गया है. शुरुआती जांच में गोदाम में सुरक्षा मानकों की कमी सामने आ रही है. पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है.

—————

/ कुमार अश्वनी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.