राज्यपाल ने आम नागरिकों के साथ रोडवेज बस की सवारी की
Udaipur Kiran Hindi May 25, 2025 08:42 PM

आणंद, 25 मई . राज्यपाल आचार्य देवव्रत रविवार को परंपरागत प्रोटोकॉल और वीवीआईपी यातायात व्यवस्था को छोड़ कर आम नागरिकों के साथ राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की एसटी बस सेवा से यात्रा कर आणंद पहुंचे. राज्यपाल को आणंद कृषि विश्वविद्यालय के बीएसीए ऑडिटोरियम हॉल में आत्मा परियोजना और आणंद कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्राकृतिक कृषि परिसंवाद मे भाग लेना था.

राज्यपाल ने इस यात्रा के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग के माध्यम से नॉन-एसी सुपर डीलक्स श्रेणी की एसटी बस में तीन टिकटों का आरक्षण करवाया था. यह बस विसनगर से आणंद के लिए चलने वाली ऑर्डिनरी बस सेवा थी. रविवार सुबह 7:20 बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत अचानक राजभवन से बिना किसी औपचारिक घोषणा के गांधीनगर एसटी डिपो पहुंचे और वहां से आम यात्रियों के साथ उक्त बस में सवार हुए. बस ने अपने निर्धारित रूट और स्टॉपेज के अनुसार चलते हुए सुबह 10:15 बजे आणंद बस स्टेशन पर राज्यपाल को पहुंचाया.

राज्यपाल ने यात्रा के दौरान बस में बैठे अन्य यात्रियों से संवाद किया और उनसे राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही परिवहन सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया. उन्होंने कहा “मैंने बस में बैठे स्टूडेंट्स, छोटे बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सभी से संवाद किया. लोग सरकार की ओर से मिल रही परिवहन सुविधाओं को लेकर संतुष्ट हैं. यात्रियों ने मेरे साथ यात्रा को अपनापन और खुशी का अनुभव बताया.”

राज्यपाल आचार्य देवव्रत का स्वागत करने आणंद एसटी स्टेशन पर जिला कलेक्टर प्रवीण चौधरी, जिला विकास अधिकारी देवाहुति, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव जसानी, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर आर. एस. देसाई, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के. बी. कथीरिया सहित गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.