फरीदाबाद, 25 मई . रविवार तड़केे आई तेज आंधी और बारिश के दाैरान नगर के सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी में एक मकान की छत का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिसके मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब कर घायल हाे गये.स्थानीय लाेगाें ने मलबे से लाेगाें काे निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. नगर के सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी की गली नंबर-8 में रहने वाली इंदु देवी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली है. पिछले कई सालों से वह यहां पर किराए के मकान में रह रहते हैं. हादसे वाली रात को उनका बेटा श्रवण कुमार, छोटी बेटी रूपम, बड़ी बेटी अपने एक साल के बेटे के साथ और बड़ा नाती मिथलेश मौजूद थे. ये सभी लोग मकान के उसी हिस्से में सो रहे थे, जिस पर रात के समय अचानक तेज बारिश और तूफान के चलते छत का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया. छत के गिरते ही शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को वहां से निकालकर इलाज के लिए बीके नागरिक अस्पताल भिजवाया. इंदु ने बताया कि इस हादसे में सबसे ज्यादा चोट उसके नाती मिथलेश को आई है. छत का एक टुकड़ा उसके सर पर आकर लगा. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. एक साल के बच्चे को भी हाथ में चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर है. इन्दु ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी बल्लभगढ़ से अपने बेटे और बड़े नाती मिथलेश के साथ घर पर कुछ दिन के लिए घूमने आई थी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि हादसा प्राकृतिक आपदा के चलते हुआ है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
/ -मनोज तोमर