कटरीना कैफ का खुलासा – बचना ए हसीनों से हटाया गया था मेरा किरदार
Business Sandesh Hindi May 26, 2025 03:42 AM

कटरीना कैफ आज बॉलीवुड की सबसे सफल और चर्चित अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, लेकिन उनके करियर की राह इतनी आसान नहीं थी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कटरीना ने एक दिलचस्प और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ में नजर आने वाली थीं, लेकिन फिल्म से उनका पूरा किरदार हटा दिया गया।

चौथी लड़की थीं कटरीना
कटरीना ने बताया कि फिल्म में रणबीर के अपोजिट तीन हीरोइनों को दिखाया गया था, लेकिन असल में उसमें एक चौथी लड़की का किरदार भी लिखा गया था — और वो किरदार उनका था। यह फिल्म एक बड़े बैनर के तले बन रही थी, और कटरीना इसके जरिए उस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म का हिस्सा बनने वाली थीं। वह इसे लेकर काफी उत्साहित थीं।

स्क्रिप्ट लंबी हो रही थी, इसलिए रोल काटा गया
कटरीना ने कहा कि बाद में उन्हें बताया गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट ज्यादा लंबी हो रही है, इसलिए उनका रोल फिल्म से हटा दिया गया।
“थोड़ा दुख हुआ,” कटरीना ने कहा,
“लेकिन फिर मैंने अपने काम पर फोकस रखा।”

उसी साल आई थी हिट फिल्म ‘सिंह इज किंग’
कटरीना ने बताया कि 2008 में जब ‘बचना ए हसीनों’ रिलीज हुई, उसी साल उनकी फिल्म ‘सिंह इज किंग’ भी आई थी, जो कि सुपरहिट साबित हुई। दिलचस्प बात ये है कि उस समय तक कटरीना इंडस्ट्री में दीपिका और रणबीर दोनों से ज्यादा फिल्में कर चुकी थीं। ‘पार्टनर’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी फिल्मों ने उन्हें पहले ही पहचान दिला दी थी।

कई लोगों ने किया था डिमोटिवेट
इंटरव्यू में कटरीना ने यह भी बताया कि इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में उन्हें कई लोगों ने कहा था कि वो यहां सफल नहीं हो पाएंगी। लेकिन आज उन्होंने ये साबित कर दिया कि सपनों और मेहनत से कुछ भी संभव है।

उन्होंने साल 2003 में ‘बूम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर एक-एक करके उन्होंने खुद को साबित किया और आज वो टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।

कटरीना को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।

यह भी पढ़ें:

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.