सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर संजय दत्त का इमोशनल पोस्ट, बोले- हर दिन आपकी याद आती है
Webdunia Hindi May 26, 2025 03:42 AM

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रह चुके सुनील दत्त की 25 मई को पुण्यतिथि है। सुनील दत्त ने कभी पेट भरने के लिए मुंबई में बस कंडक्टर की नौकरी भी की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रेडियो जॉकी की जॉब की थी। सुनील दत्त ने साल 1955 में फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

बहुत कम लोग जानते होंगे की सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त है। निर्देशक रमेश सजगल ने उनका नाम सुनील दत्त रखा था। सुनील को स्टारडम वर्ष 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ से हासिल हुआ। पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में संजय दत्त अपने दिवंगत पिता सुनील दत्त के साथ नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त के पास बैठकर मुस्कुरा रहे हैं। यह तस्वीर उनके बचपन की है।

दूसरी तस्वीर उनकी सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. की यादगार झलक है। संजय दत्त इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आपने सिर्फ मुझे बड़ा नहीं किया, बल्कि मुझे यह भी सिखाया है कि जब जीवन कठिन हो जाए तो कैसे डटकर खड़ा होना है। पापा, आपसे बहुत प्यार करता हूं। हर दिन आपकी याद आती है।

बता दें कि सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय दत्त को फिल्म 'रॉकी' से लॉन्च किया था। संजय दत्त को जब नशे की लत लग गई थी तब उन्होंने उसे इससे बाहर निकालने के लिए सबकुछ किया। सुनील दत्त अपने समय के शानदार एक्टर होने के साथ-साथ निर्माता व निर्देशक भी रहे थे। वह भारतीय राजनीति में भी काफी सक्रिय रहें। 1984 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई उत्तर पश्चिम लोक सभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.