बैरकपुर में भाजपा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, लोगों ने दिखाया उत्साह
Udaipur Kiran Hindi May 26, 2025 04:42 AM

बैरकपुर, 25 मई . ऑपरेशन सिंदूर के सफलता की खुशी में उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में भाटपाड़ा विधानसभा के अंतर्गत भाजपा के द्वारा आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.

इस तिरंगा यात्रा में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भाटपाड़ा विधानसभा के विधायक पवन सिंह और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के साथ तापस राय, कौस्तुभ बागची एवं समाजसेवी भाजपा नेता प्रियांगु पांडे के साथ-साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इस तिरंगा यात्रा में शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बालू और चुना की दलाली के कारण बंगाल में घर बनाना मुश्किल है. राज्य सरकार की तरफ से जो भी राशि का वादा किया जा रहा है वह मात्र एक दिखावा है.

भाजपा द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा में आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर उत्साह दिखाया. इस यात्रा के लिए प्रशासन की तरफ से भी काफी पुख्ता इंतजाम किया गया था ताकि आम जनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

/ अनिता राय

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.