Webdunia Hindi May 28, 2025 12:42 AM

Panchkula Sucide case : हरियाणा में पंचकूला के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक ही परिवार के 7 लोगों ने बंद कार में एक साथ आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति पत्नी, 3 मासूम बच्चे और 2 बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। देहरादून पुलिस ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के पंचकूला में जहर खाकर आत्महत्या करने वाला परिवार 8—9 माह पहले तक देहरादून में किराए के मकान में रहता था और मूल रूप से चंडीगढ़ का रहने वाला था। ALSO READ:

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि मृतक परिवार देहरादून का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों से बातचीत में पता चला है कि मित्तल परिवार का व्यवहार अच्छा था । उन्होंने कहा कि अगर पंचकूला पुलिस मामले की जांच में सहयोग मांगेगी तो उसे सहयोग दिया जाएगा।

इस संबंध में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि यहां जानकारी हासिल करने पर पता चला कि मृतक प्रवीण मित्तल का परिवार लगभग आठ—नौ महीने पूर्व तक देहरादून के कोलागढ़ क्षेत्र में किराए के एक मकान में रहता था। वर्तमान में यह परिवार देहरादून में निवास नहीं कर रहा था।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मिला वाहन देहरादून के मालदेवता क्षेत्र के निवासी गंभीर सिंह नेगी के नाम पर पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि मित्तल पूर्व में चाइल्ड लाइफ केयर मिशन नाम से एक गैर सरकारी संगठन चलाता था और उसी दौरान हुई मित्रता के बाद उन्होंने अपने नाम से मित्तल के लिए वाहन फाइनेंस करवाया था।

कार में मिला सुसाइड नोट : कार से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की बात लिखी है। कहा जा रहा है कि सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि... मैं नहीं चाहता कि मेरे बाद मेरे बच्चों को परेशान किया जाए।

edited by : Nrapendra Gupta


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.