aapkarajasthan May 28, 2025 02:42 AM

रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में साइबर अपराध के खिलाफ नौंगावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर दो नाबालिग अपराधियों को निरुद्ध किया है। आरोपियों से पांच एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 

एसएचओ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स ठगी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में खोईदा करमाली निवासी अक्षय कुमार, वसीम अकरम और बलरामपुर निवासी तौफिक शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी लोगों से व्हाट्सएप पर चैट कर उन्हें अपना परिचित बताते थे। फिर लोगों को अपने खाते में पैसे डलवाने का लालच देकर ठगी करते थे। 

अक्षय कुमार नटराज पेंसिल का विज्ञापन दिखाकर एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। सभी आरोपियों को मंगलवार को सिविल कोर्ट में पेश किया गया। रामगढ़ प्रधान नसरू खान द्वारा साइबर ठगी वाले क्षेत्रों में जाकर साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस रोजाना साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.