भारत की फिनटेक फर्म व्यापारियों और एमएसएमई को सशक्त बना रही हैं: सीतारमण
Cliq India May 28, 2025 01:42 PM

-वित्‍त मंत्री ने नोएडा में डिजिटल फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स के कार्यालय का दौरा किया

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स)। केंदीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि भारत की फिनटेक कंपनियां देश के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (डीपीआई) को मजबूत करने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने में मदद कर रही हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नोएडा में स्थित डिजिटल फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स के कार्यालय का दौरा करने के बाद यह बात कही।

वित्‍त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में बताया कि वित्‍त मंत्री ने पाइन लैब्स के कर्मचारियों और स्टाफ सदस्यों से बातचीत की। इस अवसर पर सीतारमण ने देश के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीाई) के विस्तार और व्यापारियों तथा एमएसएमई के लिए निर्बाध, सुरक्षित और समावेशी वित्तीय सेवाओं को सक्षम करने में भारत की फिनटेक फर्मों के योगदान की सराहना की।

वित्‍त मंत्री ने मोबाइल रिटेलर और पाइन लैब्स के ग्राहक कुलदीप चौहान से भी बातचीत की हैं, जिन्हें भारत के बढ़ते फिनटेक इकोसिस्टम और मजबूत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) से बहुत लाभ हुआ है। कुलदीप मोबाइल हाउस के मालिक चौहान नोएडा में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने वाले तीन रिटेल स्टोर संचालित करते हैं। देशभर में डिजिटल भुगतान को व्यापक रूप से अपनाने से उनके व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

यूपी के हापुड़ जिले के रहने वाले चौहान पहले आम की खेती करते थे। वित्त मंत्रालय का कहना है कि वे आज उन महत्वाकांक्षी भारतीयों की भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं जो नए अवसरों का लाभ उठा रहे हैं। भारत की विकास कहानी में योगदान दे रहे हैं, क्योंकि देश प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

वहीं, पाइन लैब्स के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. अमरीश राउ ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा कि यह एक रोमांचक और अविश्वसनीय दिन था…यह पूरा घर भरा हुआ था और हमारी वित्त मंत्री अपनी बातचीत और तकनीकी चर्चाओं में पूरी तरह से डूबी हुई थीं।

उल्‍लेखनीय है कि पाइन लैब्स एक मर्चेंट कॉमर्स ऑम्नीचैनल प्लेटफॉर्म है, जो भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में संचालित होता है। पाइन लैब्स डिजिटल भुगतान को सरल बनाने और व्यवसायों को फिनटेक समाधानों को बढ़ाने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित करता है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

The post appeared first on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.