Joke 1:
10 अंग्रेज, 5 अफ्रीकन,
1 इंडियन हैलीकौप्टर की रस्सी से लटके हुए थे !!!
पायलट:- वज़न ज़्यादा है
1 आदमी को रस्सी छोड़नी पड़ेगी,
इंडियन :- ये कुर्बानी हम देंगे
क्योंकि हम इंडियन है
तो बजाओ तालियां,
सभी अंग्रेज और अफ्रीकन
तालियां बजाने लगे वज़न खुद ही कम हो गया,,,,,,, चाहे
अंग्रेज रहो या अफ़्रीकी
इंडियन आखिर इंडियन होता है,,,,,,
Joke 2:
अध्यापिका :- ओये यहां आओ
चपरासी :- मेडम जी मेरा नाम “ओये”
नही है आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे
अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा
चपरासी :- प्राणनाथ
अध्यापिका :- नही कोई ओर नाम बताओ,
चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?
चपरासी:- बालम
अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो
मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं
चपरासी:- साजन
अध्यापिका :- ये भी ठिक नही है,
सर नेम क्या लगाते हो ?
चपरासी:- स्वामी!!
अध्यापिका जी बेहोश!
Joke 3:
बन्दे को या तो सरकारी नौकरी मिल जाये या
सोनी टीवी पर CID में प्रद्युमन की टीम में
रोल कभी दूसरा काम ढूंढने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी !
Joke 4:
पत्नी घबराहट में पति को ऑफिस फोन करके पूछती है..
पत्नी- अजी, कहां हो तुम?
पति- ऑफिस में हूं, क्या हुआ?
पत्नी- कुछ नहीं, मेरी बहन भाग गयी है किसी
के साथ, इसलिए पूछा!!
Joke 5:
खाना खाने बैठे पति ने पत्नी को आवाज़ लगायी..
पति- सुनती हो भाग्यवान..ये जो तुमने सब्जी बनाई है,
इसे क्या कहते हैं?
पत्नी- क्यों, किसलिए पूछ रहे हो?
पति- अरे मुझसे भी स्वर्ग में पूछा जाएगा
‘क्या खाकर मरे थे’!!