दिल्ली के स्कूलों में जल्द ही गुजरात मॉडल लागू होगा. दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बीते दिनों गुजरात के कुछ हाई टेक स्कूलों का दौरा किया था. वहां के स्मार्ट एजुकेशन सिस्टम से वह बेहद प्रभावित हुए हैं. इसके बाद फैसला किया गया है कि अब दिल्ली में भी गुजरात की तरह स्मार्ट और हाईटेक स्कूल तैयार किए जाएंगे, जिसके तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट बोर्ड, ड्रोन और सिक्योरिटी सेंसर, रोबोटिक्स, 3D प्रिंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. तो वहीं स्टूडेंट्स इनके बारे में पढ़ाई भी कर सकेंगे.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां सभी संसाधन उपलब्ध हैं, फिर भी यहां के सरकारी स्कूलों में तकरीबन 100 स्मार्ट क्लासरूम हैं. गुजरात हर साल कई जिलों में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करता है, उसके बाद भी अब तक वहां 1.1 लाख से अधिक स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए गए हैं.
दिल्ली के स्कूलों में दिखेंगे ये बदलावदिल्ली के शिक्षा मंत्रीआशीष सूद का मानना है कि दिल्ली में अब तक शिक्षा के क्षेत्र में जो किया गया, वह काफी नहीं था. उन्होंने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को असफल बताया और कहा कि अब समय असली बदलाव का है. अगर ये नई योजना सही से लागू होती है, तो दिल्ली के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई का स्तर काफी बेहतर होगा.
आम लोगों के लिए क्यों जरूरी है यह बदलाव?ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 MBBS Admission: ये है छत्तीसगढ़ का सबसे सस्ता मेडिकल काॅलेज, 6000 रुपए से भी कम में पूरी हो जाएगी एमबीबीएस की पढ़ाई