भारतीय बाजार में कई कारें मौजूद है. लेकिन आने वाले अगले कुछ हफ्तों में कई नई कारों की एंट्री होने वाली है. इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर पेट्रोल वाली गाड़ियों तक, अलग-अलग सेगमेंट में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई कारें लॉन्च करेंगी. इनमें से कुछ मॉडल्स को हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था. चलिए आपको बताते हैं इस कार में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है.
MG CybersterMG मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक रोडस्टर कार MG Cyberster लॉन्च करने जा रही है. ये कार अपनी स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में है. इसमें सिज़र डोर्स, पैडल-शेप्ड LED DRLs, एरो-शेप टेललाइट्स और 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
इंटीरियर की बात करें तो इसमें एयरप्लेन-स्टाइल कॉकपिट के साथ क्वाड-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 7.0-इंच की स्क्रीन, एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल एसी डिस्प्ले शामिल है. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS भी मौजूद है. ये कार 77 kWh बैटरी और डुअल मोटर्स के साथ आती है, जो ऑल-व्हील ड्राइव पावर देती हैं. इसकी एक बार चार्ज करने पर 443 किलोमीटर का रेंज मिलता है.
MG M9 इलेक्ट्रिक कारMG M9 भारत में लॉन्च होने वाली एक और इलेक्ट्रिक कार है, जो एक प्रीमियम MPV है. इसकी बॉक्सी डिजाइन, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, स्लाइडिंग डोर्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. अंदर से ये कार बेहद लग्जरी एक्सपीरियंस देती है डुअल डिजिटल डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सनरूफ, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग और मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड सीट्स इसकी कुछ खास खासियतें हैं. ये 90 kWh बैटरी और फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी, जिससे इसकी रेंज 430 किमी होगी.
BMW 2 Series Gran CoupeBMW की 2 Series Gran Coupe का नया अवतार जुलाई 2025 में भारत में दस्तक देगा. ये कंपनी की एंट्री-लेवल लग्जरी सेडान होगी. नई कार में अपडेटेड किडनी ग्रिल, नए 18-इंच अलॉय व्हील्स और एक दमदार इंटीरियर मिलेगा. इसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-कलर एंबिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स होंगी.