बॉलीवुड लिरिस्ट जावेद अख्तर अपनी बात बेबाकी से कहना जानते हैं. कई मौकों पर ऐसे बयान भी दे देते हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता है. लेकिन इसकी परवाह किए बिना जावेद अख्तर हमेशा अपने हिस्से का सच बोलने से नहीं कतराते हैं. जो उनके मन में होता है वे बोल देते हैं. अब हाल ही में जावेद अख्तर ने मौजूदा हालात के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. ऐसा देखने को मिला है कि कैसे पिछले कुछ समय से पत्नियों ने निर्दयी तरीके से अपने पति का कत्ल किया. इसमें मुस्कान और सोनम के केस को इसमें शामिल किया जा सकता है. अब महिलाओं की इस बदलती प्रवृति के बारे में जावेद अख्तर ने बयान दिया है और महिलाओं के पक्ष में अपनी बात रखी है.
जावेद अख्तर ने क्या कहा?जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में हुए इस दो भयानक केस के बारे में बात करते हुए कहा- मेरे इन केसेज पर मिक्स्ड इमोशन्स हैं. इन दोनों महिलाओं ने अपने पति को मार डाला और समाज सहम गया. लेकिन उन महिलाओं का क्या जिन्हें हर दूसरे दिन जिंदा जला दिया जाता है. अगर उन्हें मारा भी नहीं जाता है तो उनका जीवम किसी मौत से भी ज्यादा भयानक होता है. उन्हें हर दिन मारा जाता है. फिर समाज को किस बात पर इतना गुस्सा आ रहा है.
आगे जावेद अख्तर ने कहा- बड़ा बेशर्म है समाज. दो लड़कियों ने मर्डर किया तो चौंक गया. और इतने वर्षों से जो मर्द उसपर जुर्म करते आ रहे हैं ज्यादती कर रहे हैं उसपर किसी की जू भी नहीं रेंगती. अगर उन्होंने इतना जल्दि कत्ल किया है तो ये भी सामने आना चाहिए कि क्या उनकी शादी जबरदस्ती की गई थी. क्या छोटे शहरों में किसी लड़की का शादी के लिए ना करना इतना आसान होता है. कई लड़कियां तो कुछ बोल भी नहीं पाती हैं.
जावेद अख्तर की बात करें तो वे पिछले 5 से भी ज्यादा दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने फिल्मों में डायलॉग्स लिखे हैं, स्क्रीनप्ले किया है और आज की डेट में भी वे फिल्मों के लिए गाने लिखना पसंद करते हैं. एक्टर के बेटे फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर भी फिल्मों में अपना नाम कमा चुके हैं.