गर्लफ्रेंड की हत्या की, चादर में लपेटकर 3 दिन घर में रखी लाश; लिव इन में थे दोनों कपल
TV9 Bharatvarsh July 01, 2025 09:42 AM

भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में गायत्री नगर, करारिया फार्म स्थित मकान नंबर 34 से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद में एक प्रेमी ने लिव इन में रह रही प्रेमिका को गला दबाकर मार दिया और चादर में लपेटकर घर में ही रख लिया. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह नशे की हालत में था. आरोपी ने अपने दोस्त को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को बरामद किया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सचिन राजपूत ने अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह नशे की हालत में था. आरोपी सचिन ने 3 दिन बीत जाने के बाद अपने दोस्त पूरी घटना के बारे में बताया. दोस्त ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लिव इन पार्टनर रितिका सेन का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दो रात शव के साथ सोया

आरोपी ने रितिका की हत्या 28-29 जून की दरमियानी रात को की थी. हत्या के बाद आरोपी प्रेमी ने रितिका की लाश को चादर में लपेटकर कमरे में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. नशा उतरने के बाद जब उसे होश आया, तो उसने यह खौफनाक करतूत अपने एक दोस्त को बताई. दोस्त ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

पुलिस ने शुरू की जांच

बजरिया थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि सचिन और रितिका करीब साढ़े तीन साल से लिव इन में रह रहे थे. दोनों विदिशा जिले के सिरोंज के रहने वाले हैं. बजरिया क्षेत्र में अभी करीब 10 महीने से रह रहे थे. इनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद सचिन ने रितिका का गला दबाकर मार दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.