ट्रेन का सफर आज से हुआ महंगा, 1000 किलोमीटर पर एसी में 20 रुपए तो वही नॉन एसी में 10 रुपए देखें पूरी लिस्ट
Rahul Mishra (CEO) July 01, 2025 10:25 AM

ट्रेनों का किराया 1 जुलाई से बढ़ गया है। मेल और

एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास का किराया 1 पैसा और सभी एसी क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा है। रेल मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, लोकल ट्रेनों और मासिक पास (एमएसटी) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया किराया सिर्फ 1 जुलाई 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। साधारण सेकंड क्लास का किराया 500 किलोमीटर तक नहीं बढ़ाया गया है। इससे ज्यादा दूरी की यात्रा पर टिकट में आधा पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है।

बढ़ोतरी का विभिन्न रूपों पर असर

जयपुर से मुंबई  की दूरी 1150 किलोमीटर बढ़ोतरी एसी में 23 रुपए, नॉन एसी में 12 रुपए ।

दिल्ली से पटना दूरी 1000 किलोमीटर बढ़ोतरी एसी में 20 रुपए तो नॉन एसी में 10 रुपए 

दिल्ली से भोपाल दूरी 700 किलोमीटर बढ़ोतरी एसी में 14 रुपए तो नॉन एसी में 7 रुपए।

चंडीगढ़ से मुंबई दूरी 1600 किलोमीटर किराए में बढ़ोतरी एसी में  32 रुपए तो नॉन एसी में 16 रुपए

अहमदाबाद से मुंबई की दूरी 490 किलोमीटर बढ़ोतरी एसी में 10 रुपए तो नोन एसी में 5 रुपए

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.