हरियाणा: ऊर्जा मंत्री अनिल विज की AAP नेता को खरी खरी, बोले- 'चींटी चली पहाड़ तोड़ने
TV9 Bharatvarsh July 01, 2025 11:42 AM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय की खूब खरी-खरी की और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘चींटी चली पहाड़ तोड़ने, जबकि आम आदमी पार्टी की यही फितरत है लेकिन ज्यादा मत उछले’. इसके अलावा, उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि यदि कोर्ट के आदेश से कहीं कुछ हो रहा है तो उसका आरोप बीजेपी पर नहीं थोपा जा सकता. केजरीवाल में हिम्मत है तो वह कोर्ट में जाकर लड़ें.

अनिल विज आज पत्रकारों द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय के बयान, कि प्रधानमंत्री के घर में घुसकर वह कब्जा करेंगे, के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दी चेतावनी

बातचीत के दौरान अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को उनके जमीन दिखाते हुए कहा है कि क्या गोपाल राय है, क्या उनकी फितरत है, क्या यह उनका शिष्टाचार है कि किसी के घर में घुस कर कब्जा करेंगे. ऊर्जा मंत्री अनिल विज चेतावनी भरे अंदाज में बोले कि वे मानते है कि उनकी (आम आदमी पार्टी) यही फितरत है लेकिन ज्यादा मत उछलें.

संसद को चुनौती दे रहे हैं तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान कि सरकार में हिम्मत है तो वह वक्फ को छू कर दिखाए, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में तंज कसते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ बोर्ड का संसद में एक्ट पास हो गया है, ऑनलाइन साइट बन गई और सब उस पर दर्ज हो रहा है. तेजस्वी यादव वक्फ बोर्ड को चुनौती नहीं दे रहे बल्कि वह संसद को चैलेंज कर रहे हैं, क्योंकि इन लोगों का देश की किसी भी संवैधानिक संस्था में विश्वास नहीं है. जबकि विधिवत नियम अनुसार संसद में वक्फ बोर्ड का बिल पास हुआ है.

गरीब लोगों के लिए काम कर रही बीजेपी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जिस दिन 40 लाख लोग सड़कों पर उतर गए, बीजेपी को नानी याद आ जाएगी, के बारेमी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जिस पर तंज करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें नहीं याद कि बीजेपी ने कहीं पर भी कोई झुग्गी-झोंपड़ी तोड़ी हो. बीजेपी तो गरीब लोगों के लिए काम कर रही है, उन्हें मकान दे रही है रेहडी वालों के लिए हर शहरों में बसाने के लिए पैसे मंजूर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट के आदेश से कहीं कुछ हो रहा है तो उसका आरोप बीजेपी पर नहीं थोपा जा सकता. केजरीवाल में हिम्मत है तो वह कोर्ट में जाकर लड़ें.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.