Video: पेड़ से बंधी भैंस के पास अचानक आ गया सांप, चारा समझ कर खाने की करने लगी कोशिश तभी हुआ कुछ ऐसा.. देखें वायरल वीडियो
Varsha Saini July 01, 2025 03:45 PM

PC: jansatta

इंटरनेट पर आए दिन साँपों के साथ इंसान के एनकाउंटर के वीडियो वायरल होते रहते हैं। या कई बार सांप की किसी अन्य जानवर के साथ झड़प के वीडियो भी सामने आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो अब सामने आया है जिसे देख कर लोग हैरान है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने इस डरा देने वाली घटना पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स मवेशी के मालिक को लापरवाही बरतने के लिए दोषी ठहरा रहे, जबकि कुछ वीडियो रिकॉर्ड करने वाले को भला बुरा कह रहे हैं। 

वीडियो में क्या है?

वीडिये जिसे इंस्टाग्राम पर mjunaid8335 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक भैंस एक पेड़ से बंधी है।  हालांकि, उस पेड़ के पास अचानक एक सांप आ जाता है। खतरे से अनजान भैंस उसे चारा समझ कर खाने की कोशिश करती है। सांप को खाने के लिए मुंह खोलती है और बार-बार उसे चाटती है। लेकिन सांप बिना उसे काटे पेड़ के ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है। 

View this post on Instagram

A post shared by M JUNAID ABBASI (@mjunaid8335)

वीडियो में एक पल तो ऐसा आता है कि लगता अब तो भैंस सांप को चबा ही लेगी। हालांकि, शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। इसे लाखों यूजर्स देख चुके हैं। 

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ''किसी की जान चाहे चली जाए कैमरामैन की वीडियो नहीं जानी चाहिए??'' वहीं एक अन्य ने कमेंट किया- ''Cameraman को कौन-कौन गाली देना चाहता है लाइक करें''' एक अन्य ने लिखा ''इसी वजह कैमरा वाले गाली खाते हैं''

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.