इंटरनेट डेस्क। रणबीर कपूर और सई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म रामायण की शूटिंग पूरी हो चुकी है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह बॉलीवुड की कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार है। सनी देओल जहां हनुमान के किरदार में होंगे और रॉकी भाई, यानि यश रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे।
अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक जल्द ही फिल्म का लोगो रिलीज किया जा सकता है, जिसके साथ फिल्म की पहली झलक भी दी जाएगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रामायण का लोगो मेकर्स 3 जुलाई 2025 को रिलीज करेंगे। खबर यह भी है कि फिल्म का टीजर तैयार किया जा चुका है लेकिन मेकर्स इसे अभी रिलीज नहीं करना चाहते हैं। फिल्म का टीजर ही करीब 3 मिनट का बनाया गया हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की रिलीज में अभी काफी वक्त है। रामायण की कहानी सुनाती इस फिल्म की रिलीज में अभी भी डेढ़ साल के लगभग वक्त बचा हुआ है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर की पिछली फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। लेकिन अब उन्हें राम के किरदार में पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा।
pc- aaj tak