हिस्ट्रीशीटर सबलू को बाइक सवार युवकों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
Udaipur Kiran Hindi July 01, 2025 06:42 PM

कानपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वरूप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के चर्चित डी-2 के सदस्य रहे हिस्ट्रीशीटर सबलू को देर रात बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। गोली सबलू की गर्दन में जा लगी। आनन-फानन में उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

चमनगंज थाना क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू सोमवार देर रात अपने चचेरे भाई आकिब के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था। तभी हर्ष नगर पेट्रोल पंप स्थित रिजेंटा होटल के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने सबलू को गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन पर जा लगी और स्कूटी नियंत्रित होकर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने सबलू को घायल अवस्था में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांच रही है। घायल सबलू भी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मामले बजरिया, चमनगंज, बेकनगंज और सीसामऊ थाने में दर्ज हैं। इससे पहले नयी सड़क में हुई हिंसा में सबलू का नाम आया था। साथ ही हिस्ट्रीशीटर शानू बादशाह के चर्चित हत्याकांड के मामले में जेल गया था।

एडीसीपी सेंट्रल राजेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर स्वरूप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वर्चस्व और रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.