साधारण सी गांव में रहने वाली महिला ने खड़ा किया 9 करोड़ रुपये का कारोबार, दिमाग लगाया और बनाए ये प्रोडक्ट्स
et July 01, 2025 08:42 PM
आज हम आपको हैदराबाद की रहने वाली एक ऐसी महिला की कहानी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने बाजरा से करोड़ों रुपये का ब्रांड खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं अपने कारोबार के शुरूआती 3 सालों में ही इस महिला ने अपने ब्रांड को 6 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पहुंचा दिया. हम बात कर रहे हैं विशाला रेड्डी वुय्याला की. विशाला शुरुआत से ही गांव में पली-बढ़ी है. इसके बावजूद उन्होनें अपनी कड़ी मेहनत से करोड़ों रुपये का ब्रांड शुरू किया. आइए जानते हैं विशाला रेड्डी वुय्याला की सफलता की कहानी के बारे में.

बाजरा से बनाए प्रोडक्ट्सविशाला ने बाजरा से काफी अच्छे प्रोडक्ट्स बनाए और उनकी बिक्री की और काफी अच्छी कमाई की. विशाला का परिवार बाजरे की ही खेती करता था. ऐसे में विशाला ने बाजरा से एक बेहतरीन फूड ब्रांड खड़ा किया. उनकी कंपनी का नाम मिंकन एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड है. साल 2021 में विशाला ने मिलेट बैंक नाम से एक ब्रांड खड़ा किया. यह ब्रांड ल रेडी-टू-कुक (RTC) और रेडी-टू-ईट (RTE) प्रोडक्ट बेचता है. विशाला के प्रोडक्ट्स लोगों को काफी पसंद आए और देखते ही देखते शुरुआती 3 सालों में ही विशाला के ब्रांड का टर्नओवर 6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.



विशाला अपने ब्रांड के तहत बाजरे से नूडल्स, कुकीज, पास्ता जैसे कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बनाती हैं. यह प्रोडक्ट्स स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्दी भी होते हैं. आज विशाला का ब्रांड 9 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पहुंच गया है. वहीं विशाला के प्रोडक्ट्स बाहर देशों में भी एक्सपोर्ट होते हैं. कारोबार करने के साथ साथ विशाला किसानों को पारंपरिक खेती के तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी करती है. विशाला ने मिलेट यानी बाजरा के लिए बैंक को खोलने के लिए तेलंगाना और तमिलनाडु में 1,000 से ज्‍यादा किसानों के साथ साझेदारी भी की है.



आज विशाला का कारोबार 40 से ज्यादा मिलेट के प्रोडक्ट्स बनाता है. वही विशाला का 22 वर्षीय बेटा भी विशाला के कारोबार में उनके साथ है उनका बेटा नचिकेत रेड्डी ई-कॉमर्स और डायरेक्ट सेल्स डिवीजन संभालते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.