बच्चों के लिए बना खास UPI फीचर, जानें इसका सही इस्तेमाल
Navyug Sandesh Hindi July 01, 2025 08:42 PM

आज के डिजिटल दौर में दूध-दही से लेकर स्कूल फीस तक, हर चीज़ का भुगतान UPI से होने लगा है। ऐसे में माता-पिता के मन में ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या बच्चे भी UPI से पेमेंट कर सकते हैं?
इसका जवाब है हां, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें और एक खास फीचर की ज़रूरत होती है — जिसे कहते हैं UPI Circle।

🔄 UPI Circle क्या है?
UPI Circle एक ऐसा फीचर है जो बच्चों को UPI पेमेंट की सुविधा देता है, लेकिन पूरे कंट्रोल के साथ।
यह फिलहाल Google Pay और BHIM ऐप पर उपलब्ध है।

इसमें प्राइमरी यूजर (माता-पिता) अपने बैंक अकाउंट को सेकेंडरी यूजर (बच्चा) के साथ लिंक करते हैं।

बच्चे को पेमेंट करने की सुविधा तो मिलती है, लेकिन पूरा नियंत्रण माता-पिता के पास रहता है।

👦 बच्चों के लिए कैसे काम करता है UPI Circle?
बच्चा QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकता है।

पेमेंट होता है आपके बैंक अकाउंट से, बिना आपके UPI पिन को शेयर किए।

आप तय कर सकते हैं:

डेली या मंथली खर्च की सीमा (Spend with Limits)

या फिर हर पेमेंट के लिए आपकी मंजूरी (Approve Every Payment)

ये फीचर 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है, या फिर जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है।

👨‍👩‍👧 अगर बच्चा 15 साल या उससे ज़्यादा उम्र का है?
अगर बच्चे की उम्र 15 साल या उससे अधिक है और उसके नाम पर बैंक अकाउंट है, तो वह खुद की UPI ID बना सकता है।

कुछ बैंक 10 साल के बच्चों के लिए भी अकाउंट खोलते हैं — बशर्ते माता-पिता के डॉक्युमेंट्स (जैसे पैन कार्ड) दिए गए हों।

🛠️ ऐसे करें UPI Circle सेटअप:
Google Pay या BHIM ऐप खोलें।

अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।

नीचे स्क्रॉल करें और UPI Circle पर क्लिक करें।

“Add People to Your UPI Circle” चुनें।

अब बच्चे के फोन में वही ऐप खोलें और उसमें दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।

फिर “Add to My UPI Circle” चुनें।

अब आपको दो विकल्प मिलेंगे:

Spend with Limits

Approve Every Payment

विकल्प चुनकर अपना UPI पिन डालें, और आपका बच्चा UPI Circle में जुड़ जाएगा।

✅ क्यों है ये फीचर जरूरी?
बच्चों को डिजिटल ट्रांजैक्शन की आदत पड़ती है।

माता-पिता को पूरा कंट्रोल मिलता है।

ट्रांजैक्शन की लिमिट तय कर गलत इस्तेमाल से सुरक्षा मिलती है।

यह भी पढ़ें:

आम खाने के बाद भूलकर भी न करें ये 3 काम, वरना सेहत हो सकती है खराब

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.