वाराणसी से 100 किमी की दूरी पर हैं ये 4 सुंदर झरने, एक बार जरूर जाएं देखने
TV9 Bharatvarsh July 01, 2025 09:42 PM

वाराणसी, जिसे बनारसी या काशी के नाम से भी जाना जाता है. यह एक प्राचीन शहर है, जो अपने ऐतिहासिक और आस्था की नगरी है. यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर जैसे कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. यहां कई गंगा घाट हैं जहां नदी के किनारे बैठकर मन को शांति मिलती है. साथ ही यहां गंगा आरती देखने का अवसर मिलता है. भक्त दूर-दूर से यहां मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा आप और भी कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, रामनगर किला और मणिकर्णिका घाट हैं. यहां पर आप सारनाथ जैसे जगह घूम सकते हैं. इसके अलावा आप वाराणसी से 100 किमी की दूरी पर मौजूद इन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं.

लखनिया पहाड़ियां और झरना, मिर्जापुर

वाराणसी से लखनिया पहाड़ी और झरने की दूरी लगभग 50 से 55 किमी है. यह एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. लखनिया दरी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अहरौरा के पास स्थित एक झरना है. यह वाराणसी के पास घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह है. यह लगभग 150 मीटर की ऊंचाई से एक कुंड में गिरता है. आप यहां जा सकते हैं. इसके अलावा आस-पास में गांव के खेतों और खेतों की सिंचाई होते हुए देख सकते हैं. यह पिकनिक और ट्रैकिंग के लिए एक बेहतर जगह हो सकती है. झरने से गिरता पानी और आपसा हरियाली मन को सुकून पहुंचाती है और यह फोटोग्राफी के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है.

View this post on Instagram

A post shared by Anuj Sharma (@animator_anuj)

देवदारी झरना

वाराणसी से देवदारी झरना की दूरी लगभग 70 से 75 किमी है. यह राजदरी और देवदरी झरने चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा हैं. जहां आपको जानवरों और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेगी. इसके अलावा नाशते और खानपान के लिए यहां पर कई दुकानें है. यहां आपको प्रकृति के बीच समय बिताने का मौका मिल सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by 𝐇𝐈𝐌𝐀𝐍𝐒𝐇𝐔 𝐒𝐇𝐀𝐑𝐌𝐀 🇮🇳 (@hs_click_)

वाराणसी से राज रानी झरना

राज रानी झरना चंदौली जिले में है. जो वाराणसी से लगभग 60 किलोमीटर दूर है. आप यहां भी जा सकते हैं. यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है. यहां आपको बैडमिंटर और दूसरे खेल भी खेल सकते हैं. अगर आप परिवार के साथ पिकनिक के लिए जाना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं. भीड़-भाड़ से दूर यह झरना शांत जगह पर है. साथ ही आसपास हरियाली है.

टांडा फाल, मिर्जापुर

टांडा फाल मिर्जापुर के टांडा गांव में स्थित है. यह वाराणसी से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर है. यह झरना टांडा नदी पर स्थित है, जो घाघरा नदी की एक सहायक नदी है. यह वाराणसी के पास सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन जगहों में से एक है. यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है. आप यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं. शहर की भीड़भाड़ से दूर यहां आपको ताजगी भरा वातावरण मिलेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.